कैथल, 4 फरवरी (कृष्ण गर्ग) :-
एसपी विरेंद्र विज के आदेशानुसार अवैध शराब खुर्दो व तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम की सफलता दौरान पुलिस द्वारा अलग-अलग दो मामलों में आरोपियों को काबु करके उनके कब्जे से साढ़े 11 पेटी ठेका शराब देशी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पैशल एक्साईज स्टाफ प्रभारी सबइंस्पैक्टर सतबीर व एचसी सुरेश कुमार की टीम शाम के समय लघु सचिवालय व हुड्डा सैक्टर-19 के मध्य की सडक़ पर नाकाबंदी किये हुए थी, जहां पर उन्होंने संदिगध मोटरसाइकिल चालक साहिल निवासी पुंडरी हाल वासी अमरगढ़ गामड़ी कैथल को काबु किया गया। जिसके कब्जे से 5 पेटी देशी शराब लदी मोटरसाइकिल जब्त करने के अतिरिक्त आरोपी से की गई व्यापक पूछताछ उपरांत उसके बलराज नगर स्थित मकान कमरा से भी 5 पेटी देशी बरामद की गई। एक अन्य मामले में थाना तितरम पुलिस के हेडकांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा सांयकालीन गश्त के दौरान गांव नरड़ क्षेत्र में अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी राममेहर निवासी नरड़ को काबु कर लिया गया, जिसके कब्जे से 18 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई।