कैथल, 02 अप्रैल (कृष्ण गर्ग):-
कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के सरकारी आदेशों की अनदेखी करके अवैध शराब खुर्दा चलाने तथा शराब तस्करी करने के अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफतार किए गये है। जिनके कब्जे में खेत व गाडी से 12 बोतल देशी शराब, 15 बोतल अंग्रेजी शराब, 164 बोतल बीयर सहित कुल 191 बोतल शराब बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग अंकित करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार थाना चीका पुलिस के हैडकांस्टेबल भान सिंह, सिपाही महाबीर तथा महिला सिपाही संगीता देवी की टीम कोरोना वायरस कारण लगी हुई धारा 144 के दौरान कानून-व्यवस्था डयूटी करते हुए शाम के समय गांव बदसुई से पहले ठेका शराब देशी के पास मौजुद थी। जहां रकबा बदसुई में ठेका शराब देशी के पिछे खेत मध्य पुलिस को काफी लोग खड़े दिखाई दिए। पुलिस जब गाडी रोककर जानकारी लेने के लिए खेतों की तरफ गई, तो कुछ लोग मौके से फरार हो गए, परंतु एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया, जिसकी पहचान कपिल कुमार निवासी नवादा जिला पलामु झारखंड के रुप में हुई। जिसके कब्जे में पुलिस द्वारा मौके से 12 बोतल देशी तथा 7 बोतल अंग्रेजी सहित कुल 19 बोतल शराब बरामद की गई। पूछताछ पर आरोपी द्वारा लोगों को शराब बेचना कबुला गया। थाना चीका में भादसं. की धारा 188 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 61 तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच घटनास्थल पर पहुंचे एचसी शीशपाल द्वारा की जा रही है।
दुसरे मामले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौंकी किठाना के एसआई सुरेश कुमार, एसआई कश्मीर सिंह, एसपीओ रमेश, एसपीओ जोगेंद्र तथा सिपाही आजाद सिंह की टीम रात्रिकालिन गश्त दौरान रोहेडा मोड किठाना मौजुद थी। पुलिस द्वारा राजौंद की तरफ से आ रही महेन्द्रा गाडी नं. एचआर39-2351 को रुकवाकर चैक किया गया तो गाडी से 164 बोतल बीयर तथा 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिनके बारे चालक कुलदीप निवासी रमाना कोई लाईसैंस व परमिट पेश ना कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना राजौंद में भादसं. की धारा 188 तथा आबकारी अधिनियम की धारा 61 तहत मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे चौंकी किठाना पुलिस के एचसी अमित कुमार द्वारा आरोपी को गिरफतार कर लिया गया।