कैथल, 21 मार्च
करनाल में प्रतिभा रक्षा सम्मान समिति ने शहीदों को श्रद्धाजंलि अंतर राज्जीय सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में सीएम के ओएसडी करनाल अमरेंद्र सिंह मुख्यातिथि के रुप में पहुंचे। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, शहीद उधम सिंह, शहीद चंद्र शेखर के परिवारों से किरण जीत सिंह, सत्यशील, अनुज, सुजीत, हरपाल सिंह को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था। प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति के संरक्षक नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि कैथल के लव डांस अकादमी के निदेशक लव शर्मा को कार्यक्रम में शाने भारत अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें यह अवार्ड उनके द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक विरासत को मंचों पर प्रस्तुत करने के लिए दिया गया। लव शर्मा करीब 20 सालों से कला के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उनके शिष्य फिल्म इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं। लव ने बताया कि वे भविष्य में इस तरह के कार्य करते रहेंगे। इस सम्मान से उन्हें अब और भी बेहतर काम करने की प्ररेणा मिलेगी।