पाई, संवाद सहयोगी :
हजवाना में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बस स्टेंड के पास एक घर के नजदीक से गुजर रही तारों से उठी चिंगारी ने घर का सारा सामान जला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराज पुत्र रामपाल जो कि मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर-बसर करता है उसके घर में दोपहर घर के पास से गुजर रही तारों में शार्ट सर्किट से लगी आग में घर का सारा सामान जल गया। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। बलराज ने बताया कि वह दोपहर को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर पर ही था कि अचानक बाहर वाली तरफ से आग की लपटे दिखाई दी। वो तुरंत अपनी पत्नी सुदेश व एक वर्ष के बेटे को लेकर घर के बाहर की और दौड़ा। कडिय़ों वाला मकान होने के कारण आग तेजी से फैल गई और इस आग में उसके घर का सारा जरूरत का सामान यहां तक अनाज भी जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही गांव के मौजिज लोग भी मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बलराज जो कि गरीब परिवार से है कि आर्थिक सहायता की जाए।