कैथल, 11 अप्रैल (कृष्ण गर्ग)
सरकारी डयूटी में बाधा डालने के दो अलग-अलग मामलों की जांच दौरान पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें नियमानुसार आगामी कार्रवाई तहत रिलिज कर दिया गया। थाना प्रबंधक कलायत सबइंस्पैक्टर चद्रभान ने बताया कि हैडकांस्टेबल कुलदीप द्वारा आरोपी सुनील निवासी मटौर को काबु करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वर्तमान में चल रही बिल माफी योजना के तहत गांव मटौर में लगाए गए खुला दरबार के दौरान 16 जनवरी को गाली-गलौच करते हुए डयूटी में बाधा डालने के आरोप अंतर्गत मामला दर्ज था। एक अन्य मामले में थाना प्रबंधक तितरम इंस्पैक्टर मुकेश बैनिवाल द्वारा आरोपी कर्मबीर व शीला देवी दोनों निवासी नरड़ से सरकारी डयूटी मामले में पूछताछ की गई। दिनांक 10 अप्रैल को बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त बीडीपीओ सुमित चौधरी के नेतृत्व तहत नरड के खेतों में पंचायती रास्ता पर नाजायज कब्जा हटवाने गई पुलिस टीम के सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए तोडफोड करने के आरोप अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा दोनों मामलों में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।