कैथल, 27 नवंबर (कृष्ण गर्ग)
पाई गांव में बच्चों के भविष्य को देखते हुये सर्व मंगल कामना ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा मंच का गठन किया गया, जिसके तहत पाई के शिक्षक-साथियों ने पुन: नई ऊर्जा के साथ गाँव के बच्चों को अपने भविष्य निर्माण में सहयोग के लिए शिक्षा-मंच का गठन कि
या है। ट्रस्ट के सदस्य वीरेंद्र, कृष्ण, महावीर, डी सी नरेंद्र, राजेश, सत्यवान आदि ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा-प्रतिस्पर्धा में अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा-माहौल देने के लिए गाँवों से शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। लेकिन हमारे गाँवों में
बहुत से बच्चे, जो अपने भविष्य में कुछ बनने का संकल्प तो लिए हैं लेकिन आर्थिक तंगी और भविष्य-निर्माण के लिए उचित मार्गदर्शन ना मिल पाने के कारण खुद को उचित दिशा देने में असमर्थ हैं। ऐसे होनहार बच्चों को सहयोग देने के लिए गाँव के सभी
शिक्षकों ने एक मंच तैयार करने की इच्छा जताई। इस समय सभी विषयों के लगभग 15 अध्यापकों का पैनल तैयार है। हर रविवार को प्रात: 9 से 12 बजे तक बच्चों को सभी विषयों की विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर कोई भी अध्यापक बच्चों को
पढ़ाने के लिए सहयोग का इच्छुक है, चाहे महिने में 1 दिन में एक घंटे का समय ही दे पाएँ, तो अवश्य बताएँ। पहले गाँव के सभी विद्यालयों के 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को जो अपने भविष्य में कुछ बनने के लिए संकल्प-बद्ध है, उन्हें उनके
अभिभावकों के फोन नंबर सहित चयनित किया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनुरोध है कि अपने बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें।