कैथल, 17 मई (कृष्ण गर्ग):-
एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार लॉकडाउन दौरान शराब तस्करों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहीम के तहत शनिवार को चौंकी पुंडरी पुलिस द्वारा फतेहपुर से खेत कोठा के पास अवैध शराब भ_ी चला रहे आरोपी को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से चलती शराब भ_ी सहित सवा 15 बोतल हथकढी शराब व 100 लीटर लाहण बरामद किया गया। थाना पुंडरी में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी पुंडरी प्रभारी सबइंस्पेक्टर भागीरथ की अगुवाई में सुबह की गश्त के दौरान एसआई रामफल की टीम फरल चौक पुंडरी पर मौजुद थी। एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत पुलिस द्वारा सुभाष वासी फतेहपुर को उसके खेत कोठा में दबिश देकर उस समय काबु कर लिया गया जब वह खेत कोठा टयुबवैल के पास अवैध शराब भ_ी चलाए हुए था। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से चलती अवैध शराब भ_ी सहित एक ड्रम में 100 लीटर लाहण तथा एक प्लास्टिक कैनी में तैयार हो चुकी सवा 15 बोतल हथकढी शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना पुंडरी में मामला दर्ज करके एचसी जगभान सिंह द्वारा आगामी जांच की जा रही है।