कैथल, 7 जनवरी (कृष्ण गर्ग)
पुलिस द्वारा 6 जनवरी को सार्वजनिक स्थान पर शराब को सेवन करके हुड़दंग मचाने के 4 मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पीआरओ ने बताया कि थाना तितरम पुलिस के एएसआई सतबीर सिंह ख् एचसी जयभगवान द्वारा आरोपी सुरेश निवासी जखौली को जींद रोड रिलायंस पट्रौल पंप के नजदीक से, एसआई सुखबीर सिंह व एएसआई संजय की टीम द्वारा आरोपी विनोद निवासी जखौली को भी इसी पट्रौल पंप के नजदीक से, शहर पुलिस के एचसी प्रभात द्वारा आरोपी वीरभान निवासी ढ़ांड रोड कैथल को रेलवे स्टेशन के नजदीक से तथा एचसी सत्यवान द्वारा आरोपी श्रीराम निवासी चंदाना गेट कैथल को भी रेलवे स्टेशन के नजदीक से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन कर हुंडदंग मचाने के आरोप में काबू किया गया है।