
पिछले साल ‘हेट स्टोरी 2’ में नजर आ चुकीं सुरवीन चावला जल्द ही मीत ब्रदर्स के संगीत में अपनी आवाज का जादू बिखेरने जा रही हैं। टीवी के बाद ‘हेट स्टोरी 2’ में अपना दम दिखाने के बाद इन दिनों वह रोजाना गायन का रियाज कर रही हैं और अपने सेक्सी अंदाज के बाद जल्द ही वह अपनी आवाज से भी लोगों को चौंकाने आ रही हैं।
लंबी है ऐसे स्टार्स की यह लिस्ट, जरा आगे तो बढ़िए।