सिपाही पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस की एक ओर सफलता,
50 हजार रुपए का एक अन्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार,
अब तक 9 ईनामी आरोपियों सहित कुल 41 आरोपी किए जा चुके गिरफतार
कैथल, 24 सितंबर (कृष्ण गर्ग)
हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन अंतर्गत कैथल पुलिस द्वारा निरंतर रुप से सफलता हासिल करते हुए सीआईए-2 पुलिस द्वारा उक्त मामले में वांछित 50 हजार रुपए के एक अन्य ईनामी आरोपी को काबु करके गिरफतार कर लिया गया। उक्त मामले में कैथल पुलिस द्वारा अब तक कुल 41 आरोपी गिरफतार किए जा चुके है। 11 आरोपियों की गिरफतारी पर ईनाम घोषित किया गया था, जिनमें से कैथल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 9 ईनामी अपराधियों को गिरफतार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की टीम द्वारा सिपाही पेपर लीक मामले की जांच दौरान उक्त मामले में वांछित 50 हजार रुपए के ईनामी आरोपी अशोक उर्फ शोकी निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ को काबु करके गिरफतार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी अशोक द्वारा पहले गिरफतार किए जा चुके आरोपी रमेश निवासी थुआ से आंसर की प्राप्त की गई थी। एसपी ने बताया कि 4 अगस्त को ओंकार होटल हिसार में पेपर आउट करवाने को लेकर नरेंद्र द्वारा आयोजित करवाई गई मिटिंग में आरोपी अशोक भी शामिल रहा था।
एसपी ने बताया कि पुलिस महनिदेशक हरियाणा पंचकुला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफतारी की सुचना देने पर 2-2 लाख रुपए ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफतारी की सुचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी अशोक की गिरफतारी से पूर्व 2-2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल तथा मुजफर अहमद दोनो निवासी जम्मु तथा 50-50 हजार रुपए के 6 अन्य ईनामी आरोपी पहले ही कैथल पुलिस द्वारा गिरफतार किए जा चुके है। एसपी ने बताया कि 2 लाख रुपए के ईनामी आरोपी मोहमद अफजल का न्यायालय से 25 सितंबर तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिससे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है। आरोपी अशोक को अदालत में पेश करके आरोपी का व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।