कैथल, 8 फरवरी (कृष्ण गर्ग)
पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम के आदेशानुसार अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहीम तहत चौंकी पुंडरी पुलिस द्वारा सेल्समैन से नकदी झपटने के मामले में वांछित मोस्टवांटिड आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ न्यायालय के आदेश की अवहेना के आरोप तहत भादसं. की धारा 174ए अंतर्गत एक अन्य मामला दर्ज किया गया है। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी 8 फरवारी को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौंकी पुंडरी पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक शमशेर सिंह द्वारा आरोपी जोगिंद्र सिंह निवासी चमेला कालोनी नरवाना को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपी की गांव रुपगढ़ जिला जींद निवासी सेल्समैन जागिद्र सिंह से दिनंक 7 जून 2018 को पुंडरी से हजारों रुपए नकदी झपटने के मामले में तलाश थी, जिसे उपरोक्त मामले में न्यायालय द्वारा 14 नवम्बर को उद्धघोषित अपराधी करार दिया जा चुका था। आरोपी के खिलाफ अदालत के आदेश की उल्लंधना करने के आरोप तहत 7 फरवरी को थाना पुंडरी में एक अन्य मामला भी दर्ज कर दिया गया, तथा आगामी जांच की जांच की जा रही है।