कैथल, 13 अगस्त (कृष्ण गर्ग)
73वां स्वतंत्रता दिवस पुलिस लाईन कैथल मैदान में हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला व ग्रामीण स्तर तक के सभी कार्यक्रम निर्विघन संपन्न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किया गया है। पुलिस लाईन में होने वाले मुख्य स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम में शहर व आसपास के क्षेत्रों से महिलाएं, बच्चें, गणमान्य व्यक्तियों व अन्य आमजन सहित काफी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है। आमजन सहित सभी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है, तथा इस अवसर पर वीआईपी महोदय व आम लोगों के जान-माल की रक्षा हेतू अपराधी व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह रहेगी। पुलिस द्वारा शांति व कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के लिए व्यापक तौर पर समुचित प्रबंधन किया गया है। पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज द्वारा 13 अगस्त को कार्यक्रम की फाईनल रिहर्सल दौरान पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सतर्क होकर डयूटी करने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होंने मुख्य मंच व समारोह स्थल के सभी सैक्टर ईचार्ज तथा वीआईपी व आमजन के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए नियुक्त ईचार्ज को उनकी डयूटी बारे व्यापक जानकारी देते हुए सभी को डयूटी के बारे में बारीकी से समझाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तमाम डयूटियों का निरिक्षण किया गया। एस.पी. ने बताया कि सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधक तथा चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में कॉबिंग करके यह सुनिश्चित कर रहे है कि उनके ईलाका में धार्मिक स्थानों, ढाबो, होटल व धर्मशालाओं, अतिथि गृह, रेलवे स्टेशन, बस अड्डो सहित उन सभी स्थानों की, जहां अपराधी व असामजिक तत्वों के ठहरने की आशंका हो, की सघन तलाशी लेते हुए अपराधी तत्वों की धरपकड़ करें। सुनिश्चित करें कि इन स्थानों पर ऐसे तत्व वहां ना रुके हुए हो, जो किसी किस्म की अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकें। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों व आंतकवादी गतिविधियों की गुप्त रुप से निगरानी की जा रही है। शहर व समीपवर्ती क्षेत्र में विशेष ङ्क्षबदुओं पर स्पैशल नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान शहर क्षेत्र में राईडर भिन्न-भिन्न रुटों पर निरंतर गस्त करेंगे, जिनकी लावारिश गाडी, रिक्शा, मोटर साइकिल व अन्य वाहन तथा ताजी खुदी हुई मिट्टी पर पैनी नजर रहेगी। समारोह स्थल पर क्यू.आर.टी., लिफ्टिंग पार्टी, स्ट्राइंकिंग रिजर्व, बंब डिस्पोजल सहित विभिन्न टीमें तैनात रहेगी।