सीआईए-1 पुलिस द्वारा कलायत क्षेत्र में संभावित दो व्यक्तियों की हत्या की वारदात को टालते हुए अवैध असला-अमुनेशन सहित बगैर नं. की बाईक पर सवार 3 आरोपी गिरफतार,
दो व्यक्तियों की अवैध पिस्तौल से गोली मारकर हत्या करने की ब्लाईड मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने सहित फिरौती मांगने के दो अन्य मामलों को भी सुलझाते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा 3 आरोपी गिरफतार,
वारदात में प्रयुक्त अवैध डोगा गन तथा 5 जिंदा कारतूस बरामद
कैथल, 6 अगस्त (कृष्ण गर्ग)
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा नाजायज असला, पीओ , बेल जंपर व नशे का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये गये अभियान तहत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों की अवैध पिस्तौल से गोली
मारकर हत्या करने की ब्लाईड मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने सहित फिरौती मांगने के दो अन्य मामलों को भी सुलझाते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा 3 आरोपी गिरफतार कर लिए गये। जिनके कब्जे से एक 12 बोर डोगा गन, 5 जिंदा कारतूस तथा एक बाईक
बरामद की गई है। तीनों आरोपी कलायत क्षेत्र में दो व्यक्तियों की हत्या करने की फिराग में घूम रहे थे, जिनकी गिरफतारी से सीआईए-1 पुलिस द्वारा दो संभावित अप्रिय वारदात टालने में सफलता प्राप्त की गई, जिसके लिए पुलिस की टीम बधाई की पात्र है।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक में आयोजित प्रैसवार्ता दौरान एसपी शशांक कुमार सावन ने जानकारी दी कि, इंस्पेक्टर अनुप सिंह ईन्चार्च सीआईए-1 कैथल की अगवाई में हेडकांस्टेबल तरसेम कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान कसान से जखोली लिंक
रोड पर मौजुद थी । जहां पर पुलिस द्वारा सहयोगी सुत्रों से मिली गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी करते हुए कसान की तरफ से बगैर नं. की एक बाइक पर सवार तीन संदिगध युवकों प्रवीन उर्फ बिन्नी पुत्र रामनिवास निवासी बीर-बांगडा हाल रामगढ रोड
कलायत, शुभम उर्फ सुखा पुत्र रामकुमार निवासी चन्दाना, बलविन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ कैरा पुत्र भोला सिंह निवासी कलबाणु थाना घग्गा जिला पटियाला को सीआईए-1 कैथल की टीम द्वारा काबु कर लिया गया । जांच के दौरान प्रवीन उर्फ बिन्नी के कब्जा
से एक नाजायज असला 12 बोर व 1 जिंदा रौन्द, शुभम के कब्जा से 2 जिन्दा रौन्द तथा बलविन्द्र सिंह के कब्जा से 2 जिन्दा रौन्द सहित एक बाईक बरामद हुई । थाना तितरम में शस्त्र अधिनियम तहत मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों को मौके पर पहुंचे
सीआईए-1 के सबइंस्पेक्टर कश्मीर सिंह द्वारा गिरफतार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ दौरान आरोपी प्रवीन उर्फ बिन्नी ने कबूला कि मैनें व शुभम ने मिलकर दिनांक 20 जुलाई की शाम जब राजबीर उर्फ बिट्टू राणा निवासी कलायत अपने खेत से बाइक पर घर वापिस आ रहा था, तो उन्होंने उसका
मोटरसाईकिल पर पीछा करके गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई नवनीत की शिकायत पर थाना कलायत में दर्ज मामले अनुसार बिट्टू राणा पहले शराब ठेकेदारी का काम करता था। उक्त मामले में एक अन्य आरोपी कमल निवासी लांबा खेडी पहले
ही गिरफतार किया जा चुका है।
पुलिस द्वारा की गई व्यापक पूछताछ दौरान उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा 27 जुलाई को बिजली विभाग में कार्यरत राजीव निवासी बीरबांगडा जब बाइक पर शाम के समय डयूटी उपरांत घर जा रहा था, तो उन्होनें अपने मुंह ढ़ाप कर बाइक द्वारा
उसका पीछा करके राजीव की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गए। मृतक के पिता रामकुमार की शिकायत पर थाना राजौंद में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपियों से जब गहनता पूर्वक व्यापक पूछताछ की गई तो आरोपी प्रवीन उर्फ बिन्नी व शुभम द्वारा एक अगस्त को कलायत में कपड़े का धंधा करने वाले एक दुकानदार को फोन करके 20
लाख रुपए की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिस बारे थाना कलायत में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों द्वारा इसके अगले दिन 2 अगस्त को बिल्डिंग मैटिरियल का धंधा करने वाले कलायत
निवासी एक व्यक्ति को फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिस बारे भी थाना कलायत में मामला दर्ज है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ दौरान खुलाशा हुआ कि उपरोक्त दोनों आरोपी वारदात के उपरांत जिला पटियाला पंजाब के गांव कलबाणु निवासी अपने तीसरे साथी बलविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ कैरा के पास शरण लेकर छिप जाते थे, तथा वे तीनों क
लायत क्षेत्र में दो अन्य मर्डर करने की फिराग में घूम रहे थे, कि सीआईए-1 पुलिस द्वारा काबु कर लिए गये। आरोपियों की गिरफतारी से सीआईए-1 पुलिस द्वारा कलायत क्षेत्र में दो व्यक्तियों की संभावित हत्या के मामले की अप्रिय वारदात को टालने में
सफलता हासिल की गई, जिसके लिए पुलिस टीम बधाई की पात्र है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रवीन उर्फ बिन्नी पर हत्या का प्रयास, चोरी, लूट, लडाई-झगड़ा आदी के करीब आधा दर्जन मामले पहले भी दर्ज है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से
गहनता पुर्वक व्यापक पूछताछ की जा रही है।