कैथल, 28 मई (कृष्ण गर्ग)
हरसौला गांव में कक्षा छटी के एक छात्र की आवारा कुत्तों के द्वारा खाने से मौत हो गई। जिस पर ग्राम पंचायत ने जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है। सरपंच नरेश कुमार ने बताया की आज दोपहर को उनके गांव के सरकारी स्कूल की कक्षा छटी का छात्र सागर सुपुत्र रमेश चंद कश्यप घर से बाहर खेलने के लिये निकला था। मन्दिर के पास वाले दलबबर तालाब के पास जैसे ही वह गया तो वहां पर चार पांच आवारा कुत्तों ने पकड़ लिया और बुरी तरह से खा लिया। लगभग दो बजे वहां से गुजर रही एक महिला ने जब कुत्तों के द्वारा इस बच्चे को खाते हुये देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने कुत्तों से इस बच्चे को छूट वाया। तक तक यह बच्चा दम तोड़ चुका था। कुत्तों ने इस बच्चे को गर्दन, सीर, पेट तथा टागें आदि को कई जगह से बुरी तरह काटा हुआ था। इसके परिवार वालों ने पुलिस को बिना सुचना दिये इसका अन्तिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया की गांव में अनेक आवारा कुत्ते है, जो पहले भी कई बार पालतू पशुओं को खा चुके है। ग्रामीण इनसे तंग आ चुके है और जिला प्रशासन के सहयोग से इनको मरवाना चाहता है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्दी ही इनको मारने के आदेश देने की मांग की है।
फोटो- पी01