कैथल, 28 मई (कृष्ण गर्ग)
एसपी वसीम अकरम के निर्देशानुसार शराब तस्करों व अवैध खुर्दो की धरकपड़ के लिए चलाई चलाई जा रही मुहीम अंतर्गत पुलिस द्वारा दो मामलों में 190 बोतल ठेका शराब देशी बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त एक स्वीफट डिजायर गाडी जब्त की गई है। पुलिस द्वारा करीब 70 वर्षीय विधवा महिला सहित दोनों आरोपी काबु कर लिए गये, जिनके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना प्रबंधक कलायत चंद्रभान संबइंस्पेक्टर की अगुवाई में हेडकांस्टेबल रनदीप कुमार की टीम द्वारा रात्रीकालीन गश्त दौरान एक सुचना उपरांत गांव वजीरनगर में दबिश दी गई, जहां पर अज्ञात आरोपी मारुती स्वीफट कार नं. एचआर07पी-4141 छोडकर फरार हो गया। गाडी से 182 बोतल ठेका शराब देशी बरामद होने उपरांत जांच दौरान एचसी रनदीप कुमार द्वारा शराब तस्कर अमित निवासी देवीगढ़ रोड कैथल को काबु कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में शहर पुलिस के एचसी सेवती राम ने पीरवाली गली नानकपुरी कालोनी कैथल निवासी लगभग 70 वर्षीय महिला के कब्जे से 8 बोतल ठेका शराब देशी बरामद की है। पुलिस को सुचना मिली थी कि महिला कॉलोनी के अंदर अवैध शराब खुर्दा चला रही थी।