कैथल, 27 फरवरी,(कृष्ण गर्ग)
कैथल पुलिस के नशा रोधक दस्ता द्वारा निरंतर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए 3 नशा तस्कर गिरफ्तार किये गए है, जिनके कब्जा से 8.35 ग्राम स्मैक, तस्करी में प्रयुक्त आल्टो कार, बगैर नं. की प्लेटीना मोटरसाईकिल, 5 मोबाइल फोन तथा 55 सौ रुपए ड्रग मनी सहित कुल 8669 रुपए नकदी बरामद कर कब्जा पुलिस में ली गई है। तीनों आरोपी 27 फरवरी को अदालत में पेश कर दिये गए, जहां से सभी को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि नशा रोधक दस्ता इंजार्ज सब इंस्पैक्टर बलवान सिंह, एएसआई कृष्ण कुमार, एएसआई तिलकराज, हैडकांस्टेबल बलजीत सिंह, एचसी राज सिंह, हैैडकांस्टेबल मनोज कुमार व सिपाही मनोज कुमार की टीम स्टेट क्राइंम ब्रांच के हवलदार गुरमेल सिंह सहित खरकां चौंक गुहला मौजूद थी। सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि श्याम सिंह उर्फ श्यामा निवासी कल्लर माजरा स्मैक बेचने का धंधा करता है, जो आज अपनी आल्टो कार में खरकां से स्मैक लेकर आएगा। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार को देते हुए तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देकर गुहला-खरकां रोड नजदीक पट्रौल पंप रकबा गांव सुल्तानियां पर नाकाबंदी की गई, जहां दोपहर बाद करीब 4 बजे पुलिस द्वारा सडक पर सरकारी गाडी लगाकर खरकां की तरफ से आई संदिग्ध अल्टो कार को रोका गया। चालक सीट पर बैठे संदिग्ध श्माम सिंह निवासी कल्लर माजरा को पुलिस द्वारा काबु किया गया, जिसकी मौका पर पहुंचे डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई तहत तलाशी ली गई, तो उसके पहने हुए लोयर की जेब से पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में 6.5 ग्राम स्मैक तथा दूसरी जेब से दो मोबाइल फोन तथा पर्स से 300 रुपए नकदी बरामद कर अल्टो कार जब्त कर ली गई।
थाना गुहला में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे थाना गुहला के सबइंस्पैक्टर जगबीर सिंह व एएसआई भीम सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ दौरान आरोपी ने बताया कि यह नशा वह डेरा खारा खरकां निवासी हरपाल सिंह व विक्रम उर्फ विक्की से 55 सौ रुपए में खरीद कर लाया था। पुलिस द्वारा तत्पर कार्रवाई दौरान जब उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गये तो बगैर नं. की प्लेटीना बाईक पर सवार होकर आ रहे आरोपियों द्वारा एएसआई तिलकराज की डयूटी में बाधा डालते हुए उसको मोटसाइकिल से सीधी टक्कर मारी जो सड़क पर गिर गया। दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी हरपाल के कब्जा से दो मोबाईल फोन व श्याम सिंह से ली गई 55 सौ रुपए ड्रग मनी तथा आरोपी विक्रम के कब्जा से 2.35 ग्राम स्मैक एक मोबाइल फोन तथा 300 रुपए नकदी बरामद करते हुए तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ इससे पुर्व भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है। उपरोक्त तीनों आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में थे।
फोटो- केटीएल01-थाना गुहला पुलिस व नशा रोधक दस्ता पुलिस गिरफ्त में तीनों स्मैक तस्कर