कैथल, 28 मई (कृष्ण गर्ग)
सीआईए-1 पुलिस द्वारा शाम के समय गांव बुच्ची से एक असामाजिक तत्व को काबु कर आरोपी के कब्जा से .32 बोर का अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी वसीम के निर्देशानुसार असामाजिक तत्वों की पताजोही के लिए शाम के समय सीआईए-1 पुलिस का हेडकांस्टेबल धर्म सिंह गांव बुच्ची के बस अड्डा पर मौजूद था। सांयलीन गश्त रही सीआईए-1 के सहायक उपनिरिक्षक जयभगवान की टीम वहां पहुंची तो उसने सुचना दी कि बुच्ची निवासी दिनेश कुमार उर्फ काकु कुछ समय बाद टयौंठा के जिम में जाने वाला है, जो नाजायज हथियार लिए हुए है। पुलिस द्वारा की गई निगरानी के दौरान गांव बुच्ची की तरफ से आए संदिग्ध दिनेश काकु को काबु कर लिया गया, जिसकी तलाशी दौरान उसके कब्जे से .32 बोर का अवैध लोडिड पिस्तौल बरामद हुआ। थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर आरोपी को एएसआई जयभगवान द्वारा शस्त्र अधिनियम तहत गिरफ्तार कर लिया गया, तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।